समाजसेवा के क्षेत्र में अर्चित अग्रवाल हुए सम्मानित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर। एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी का 13ंवा स्थापना दिवस गुज्जर भवन दिल्ली रोड पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में संस्था ने नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष सुलभ मेहरा को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने कहा एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी जिस प्रकार के कार्य कर रही है, वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने संस्था के 13वें वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस एवं पूरी टीम बधाई के पात्र है जो समाज व जरूरतमंदों की सेवा निःवार्थ भाव से कर रही है।