लघु उद्योग भारती की जनरल बॉडी बैठक का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। बीती देर शाम लघु उद्योग भारती की जनरल बॉडी बैठक का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक होटल संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता के नेतृत्व में बहुत ही भव्यता से सम्पन्न हुआ बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश वीर जी उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड मनीष कुमार सिंह, यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा सहित लघु उद्योग भारती के संरक्षक अमर गुप्ता ने मंच साझा किया बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों को लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता द्वारा पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया

लघु उद्योग भारती की जनरल बॉडी मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक राकेश वीर ने उद्यमियों को हर सहयोग का आश्वासन दिया और कहा की लघु उद्योग भारती उद्यमियों के बीच सक्रिय देश का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन है बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी ने जहां उद्यमियों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही कहा की फैसिलिटेशन काउंसिल के माध्यम से जिन उद्यमियों का पैसा अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करने के बाद नहीं मिलता है ।

उसको भी फैसिलिटेशन काउंसिल की माध्यम से दिलवाया जाता है बैठक को पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड मनीष कुमार सिंह ने भी संबोधित करते हुए बैंक की ओर से उद्यमियों को अधिक से अधिक सहयोग देने की बात कही तो वही नोएडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा ने कहा की वैकल्पिक ऊर्जा और सौर ऊर्जा के माध्यम से उधमी अपने बिजली के बिलों में भारी कटौती कर सकते हैं उन्होंने उद्यमियों से अपने प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की अपील की।

बैठक को लघु उद्योग भारती के संरक्षक अमर गुप्ता ने भी संबोधित किया लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने कहा की उद्यमियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा चाहे वह जीएसटी विभाग का मामला हो चाहे वह उद्योग विभाग का मामला हो हमारा मकसद है कि उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करना है ताकि उत्तर प्रदेश की विकास में सहारनपुर मंडल का उद्यमी अपना भरपूर योगदान दे सके बैठक में उपस्थित उधमियो को विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्यों के लिए उद्यम श्री,उद्यम चेतना,उद्यम नारी, स्न्ठ स्टार, स्न्ठ डायमंड के रूप में पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश वीर जी ने की जबकि संचालन संगठन के संरक्षक देवेंद्र बंसल व मीडिया प्रभारी आलोक तनेजा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में  लघु उद्योग भारती शामली के जिलाध्यक्ष  अंकित जैन,दिनेश माहेश्वरी,,सोम गोयल,संदीप अग्रवाल,अजय सिंघल देवबन्द,संगठन महामंत्री राज कमल अग्रवाल,मनु बंसल,विपुल गर्ग,विपुल अरोडा,शौर्य जैन,वरुण अग्रवाल,राजीव चानना, मुकेश शर्मा-पिलखनी, मुकेश शर्मा-दिल्ली रोड,संचित सागर,मनोज बंसल,अमित गर्ग आदि उधमी मौजूद रहे।