सीतापुर बार एसोसिएशन के महासचिव पद पर एडवोकेट विमल मोहन मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर । सीतापुर में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को महासचिव पद के प्रबल दावेदार विमल मोहन मिश्रा एडवोकेट ने अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों के साथ नामांकन पत्र चेयरमैन एल्डर्स कमेटी के समक्ष दाखिल किया। बताते चलें विमल मोहन मिश्रा पूर्व में भी महासचिव पद पर रह चुके हैं जिन्होंने कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान अधिवक्ताओं के प्रति समर्पण, अधिवक्ता दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ युवा जूनियर अधिवक्ताओं को सम्मानित करने, क्षतिग्रस्त बार एसोसिएशन भवन का जीर्णोद्धार कराने तथा जाति धर्म से ऊपर उठकर समस्त अधिवक्ताओं के मान सम्मान को दृष्टिगत रखकर बार एवं बेंच के मध्य बेहतर सामंजस्य बनाने के पूर्व के महत्वपूर्ण कार्यों के आधार पर अधिवक्ताओं के स्नेह,आशीर्वाद के दम पर चुनाव में विजय हासिल करने की दावेदारी कर रहे हैं। नामांकन के समय अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, सुनील वर्मा,बृजेश चंद्र श्रीवास्तव,अशोक कुमार शुक्ला,हरिओम मिश्रा,शैलेंद्र यादव,रंजीत सिंह,अरुण वर्मा,मोहम्मद आसिफ,रमाकांत राजवंशी,रामकुमार त्रिपाठी,मनोज सिंह,मुकेश चौधरी,गिरजा शंकर शुक्ला,दीपक मिश्रा एवं मनोज मिश्रा सहित वरिष्ठ व युवा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।