महमूदाबाद उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने तहसील सभागार में धर्म गुरुओं के साथ आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक में आगामी बकरीद एवं श्रवण मास के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने  को लेकर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर शंकर प्रसाद ने धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर त्योहार के दौरान होने वाली समस्याएं सुनी और शासन के दिशा निर्देशों से उन्हें अवगत कराया और त्योहारों को आपसी सामंजस्य और प्रेम भावना से मनाने की अपील की उपजिलाधिकारी ने बताया आगामी त्योहार सभी लोग मिलकर जुलकर मनाए।  यदि किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। और पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा गुरुओं के साथ  साथ अन्य लोग भी उपस्थित हुए ।