ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के पटेल नगर में स्थित भगौती प्रसाद पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काल्विन इंटर कॉलेज के पूर्व सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य आर बी पांडे के द्वारा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र - छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और वही आर बी पांडे ने कहां कि शिक्षा जीवन का अमूल्य रत्न है और शिक्षा जगत में आधुनिक तरीके से जगह जगह पर शिक्षा प्रदान की जाती है तथा आज के समय में शिक्षा एक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
जिसमें प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निम्न है आर्यन वर्मा, अंबुज कुमार, अर्चना वर्मा, आयुषी राज, सुमित, तरुणिम, अहम, साक्षी ,आदित्य आदि लोगों ने प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए । इसके साथ ही इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामकुमार वर्मा और कॉलेज के संरक्षक सुनील कुमार वर्मा , प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वर्मा, कार्यालय प्रभारी रिया वर्मा के साथ कॉलेज का समस्त स्टाफ ज्ञानचन्द्र, सूरज, रेनू ,उपेंद्र कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, आरती देवी, सोनी, वंदना, रिंकी आदि लोगों को भी कॉलेज के प्रबंधक एवं संरक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया।