भिण्ड : हाईवे पर चलती कार में लगी आग, सूझ-बूझ से बची ड्राइवर की जान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

भिण्ड  : भिण्ड जिले के NH 719 पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग गयी। किसी तरह ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और कार से समय रहते बाहर आकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि कार हाईवे पर जा रही थी, तभी अचानक चलती कार में आग की लपटें दिखाई दी। जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल कार को सड़क किनारे खड़ा किया और गेट खोल कर अपनी जान बचाई। हादसा गोहद और मेहगाँव के बीच का है। हाईवे पर ही कार धू-धू कर जलने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कार ग्वालियर से भिंड की ओर जा रही थी, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

कार चालक का नाम रविंद्र है। युवक अपनी कार से ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहा था। तभी अचानक गोहद के पास चलती कार में आग की लपटें दिखाई देने लगी, उसने तत्काल कार को सड़क किनारे रोका और गेट खोलकर कूद गया, इस तरह समय रहते उसने अपनी जान बचाई। अचानक आग लगने से ड्राइवर तो बच गया, लेकिन कार में रखा सामान और नगदी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। रविंद्र ने बताया कार में उसके कपड़ों के साथ-साथ सभी डाक्यूमेंट्स जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं। कार गुजरात आरटीओ में रजिस्टर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।