शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मण्डलायुक्त

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

शहरी क्षेत्रों की सड़कों पर कहीं भी गोवंश घूमता न पाया जाए, इनको गोआश्रय स्थलों में रखा जाए 

सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह-जून, 2022 तक की प्रगति के आधार पर मण्डलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होनें मुख्य विकास अधिकारी, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर को ऐसे सरकारी विभाग/कार्यालय, जिन पर अधिकाधिक विद्युत बकाया है, की सूची तैयार कर उपलब्ध धनराशि का भुगतान कराये जाने तथा बजट उपलब्ध न होने की दशा में विभाग से बजट प्राप्त कर शीघ्र भुगतान के निर्देश दिये गये। 

श्री लोकेश एम0 ने कडे निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में छुट्टा पशु/गोवंश कहीं भी घूमता हुआ न पाया जाए। इसकी रोकथाम हेतु जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने चिकित्सा विभाग की समीक्षा कर गोल्डन कार्ड की कम प्रगति में सुधार किये जाने हेतु तीनों जनपदों के ब्लाक आयुष्मान मित्रों के मोबाइल नं. उपायुक्त, खाद्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त, खाद्य को निर्देश दिये गये कि राशन वितरण से पूर्व कोटेदारों के माध्यम से ग्राम के पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड आयुष्मान मित्र को बुलवाकर बनवाने की कार्यवाही कराये। 

मुख्य चिकित्साधिकारीगण इस कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक, पंचायत को अगली बैठक में पंचायत भवन निर्माण के फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करने पर पाया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 2 परियोजनाएं जौली व बामनहेडी पूर्ण है और पानी की सप्लाई भी हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी, मुजफफरनगर को उक्त दोनों परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्यों की स्थिति, लीकेज, ग्राम के अंतिम छोर तक पानी की पंहुच व ग्रामीणों से फीडबैक लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। 

साथ ही ऐसी अन्य परियोजनाएं जो पूर्ण है किंतु आपूर्ति चालू नहीं है से सम्बन्धित ठेकेदारों को बुलवाकर पानी की आपूर्ति अविलम्ब कराने के निर्देश दिये गये। जो जल परियोजनाएं धनराशि के अभाव में अधूरी पड़ी है के लिए वांछित धनराशि का मांग पत्र शासन/विभाग को प्रेषित करने की कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारीगण द्वारा सुनिश्चित की जाए। 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंक द्वारा काफी संख्या में आवेदन पत्र अस्वीकृत किये जा रहे है जो चिंतनीय है। इस हेतु मुख्य विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अस्वीकृत आवेदन की अस्वीकृति ज्ञात किये जाने हेतु बैंकर्स, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व सम्बन्धित आवेदकों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति ज्ञात कर तद्नुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने सभी मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अधिकारी स्वयं अपने व्हाट्सएप डीपी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का फोटो लगाएं और इस हेतु अपने अधीनस्थों को भी निर्देशित करें तथा सभी कार्यालयों में ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को लगाना सुनिश्चित करें। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ में आयोजित इस अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। 

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया, अपर निदेशक चिकित्सा डा0 ब्रजेश राठौर, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, अपर निदेशक पशुपालन, मुख्य अभियंता विद्युत व अन्य मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारीगण उपस्थितरहे।