इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन ने संकेत दिया है कि वह बेन स्टोक्स की तरह बनना चाहते हैं, जिन्होंने हाल ही में तीनों प्रारूपों में खेलने के वर्कलोड का हवाला देते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सैम करना का कहना है कि उन्होंने हमेशा करिश्माई खिलाड़ी को खेलते हुए देखा है और उन्हें वे 'कॉपी करने की कोशिश करेंगे'। सैम करन भी उसी शैली के ऑलराउंडर नजर आते हैं।
24 वर्षीय सैम करन ने 22 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने आखिरी के ओवरों में 18 गेंदों में 35 रन बनाए और फिर डेविड मिलर का बेशकीमती विकेट लिया। इसी से इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी कर पाई। सीरीज के पहले मैच में बेन स्टोक्स खेले थे, जो उनका आखिरी ODI मैच था।
इस ऑलराउंडर ने इस सीजन की शुरुआत में सरे के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अपनी हरफनमौला क्षमता दिखाने का एक और मौका तब मिलेगा, जब रविवार को वनडे सीरीज का निर्णायक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। इसी मुकाबले से पहले डेली मेल से बात करते हुए सैम करन ने बेन स्टोक्स की तारीफ की।
उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा (बेन) स्टोक्स को एक क्रिकेटर के रूप में देखा है। मैं लगभग उनको कॉपी करने की कोशिश करना चाहता हूं। वह (बेन स्टोक्स का ODI से रिटायरमेंट) स्पष्ट रूप से एक बहुत बड़ा नुकसान है और टीम के खिलाड़ियों को उसकी कमी खलेगी। मैंने हमेशा कोशिश की है कि वह जिस तरह से ट्रेनिंग करते हैं और जिस तरह से खेलता हैं, उसको फॉलो करूं।"
सैम करन ने कहा, "जाहिर है कि उन्होंने अब एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह इंग्लैंड के लिए महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में उतरेंगे। मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं। जोस (बटलर) ने मुझे और टीम को यही संदेश दिया है। हम जिस स्थिति में थे (दूसरे वनडे में), हम सिर्फ 145 से 150 के लक्ष्य तक ही पहुंचना नहीं चाहते थे।" 29 ओवरों के मैच में इंग्लैंड ने 201 रन बनाए थे।