युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट...सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर में तुलसी जयंती के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शोभा यात्रा श्रावण मास अमावस्या में धूमधाम से निकाली गई जिसमें सातों अखाडो के साथ निशान बाजा साधु-संतों के नगर निवासियों के हजारों श्रद्धालुओं के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई ब्रहद भण्डारा हुआ महन्त मोहित दास ने बताया कि तुलसीदास जी के जयंती के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है वृंदावन से पधारे व्यास जी महाराज के मुखारविंद से 7 दिन तक कथा अमृत वर्षा होगी 4 अगस्त को वृहद भंडारा होगा।
कथा का समय सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक है कथा में दूरदराज आए भक्तों के साथ-साथ नगर निवासियों कथा का आनंद लेंगे राम जी के चरित्र को घर घर पहुचाने वाले गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म जयंती हर घर में मनाना चाहिए शोभा यात्रा मे सम्मिलित हुए महन्त दिव्यजीवन दास जी रामजन्म दास धीरेन्द्र दास आशोक दास राजूमिश्रा रुकमणी सेवा संस्थान के कुमार अतुल एवं उनकी टीम वेदिका किशन डाक्टर गिरराज राधारमण हजारॊ भक्त उपस्थित हो कर शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई।