चित्रकूट बनेगा पर्यटन का हब "रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिज़र्व" बनाने की घोषणा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

जिले में ईको - टूरिज्म विकास की सम्भावनाएं

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

चित्रकूट| बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े जनपद को अब विकास के पंख लगने जा रहे हैं। सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में धर्मनगरी पर विशेष ध्यान देते हुए यहां के पाठा क्षेत्र मानिकपुर के मारकुंडी में बने रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिज़र्व बनाने की घोषणा की थी । 

साथ ही इको टूरिज़्म बढ़ने को बढ़ावा देने के हुक़्म दिए थे। जिसके बाद यहां अफ़सरो की चहलक़दमी बढ़ने लगी । तीन दिवसीय दौरे पर चित्रकूट आई प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे ने शनिवार को चित्रकूट में पर्यटन विकास की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए 

कई जिले के अफसरों के साथ की बैठक मिर्ज़ापुर से लेकर झांसी मण्डल तक के वन अफ़सरो के साथ चित्रकूट में हाई लेवल मीटिंग ली, जिसमे सभी अफ़सरो से यहां के टूरिज्म को बढाने के लिए सुझाव लिए । 

साथ ही उत्तर प्रदेश शासन की प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे की अगुवाई में विभाग के पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने जिले का दौरा किया |

जिले में ईको - टूरिज्म विकास की सम्भावनाएं इस दौरान रानीपुर टाइगर रिजर्व को लेकर भी कार्ययोजना पर विचार - विमर्श किया गया । ममता दुबे ने जिले में ईको - टूरिज्म विकास की सम्भावनाएं तलाशी । 

इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ रानीपुर टाइगर रिजर्व समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की । हाई लेवल की इस बैठक में चित्रकूट में पर्यटन विकास के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए , कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने कहा कि चित्रकूट में जल्द टाइगर सफ़ारी, रेस्क्यु सेन्टर और ईको टूरिज्म के जरिए बेहतरीन पर्यटन हब तैयार किया जाएगा ।