श्रीलंका ने पाक के खिलाफ दो मैचों की सीरीज कराई ड्रॉ

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की होम टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है। पहले टेस्ट मैच में चार विकेट से हार झेलने के बाद श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 261 रनों पर सिमट गई और इस तरह से श्रीलंका ने मैच 246 रनों से अपने नाम कर लिया। प्रबत जयसूर्या ने दूसरी पारी में पांच जबकि रमेश मेंडिस ने चार विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 81 रनों का योगदान दिया।

मैच का चौथा दिन खराब रौशनी के चलते समय से पहले खत्म कर दिया गया था। पाकिस्तान ने तब एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। इमाम उल हक और बाबर आजम तक क्रीज पर थे। मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान ले लगातार विकेट गंवाए और श्रीलंका ने कभी भी मैच में उन्हें वापसी का मौका नुहीं दिया। इमाम उल हक 49 रन बनाकर आउट हुए इस तरह से पाकिस्तान ने 97 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवाया।

बाबर और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 176 रनों तक पहुंचाया, लेकिन रिजवान 37 रन बनाकर प्रबत जयसूर्या का शिकार बने। इसके बाद पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। फवाद आलम महज एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि आगा सलमान चार रन बनाकर चलते बने। बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को छठा झटका लगा। यासिर शाह ने 25 गेंद पर 27 रन जरूर ठोके, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि इसके दबाव में पाकिस्तान की दूसरी पारी ढह गई।