तीना किलो डोडा चूर्ण बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। थाना बडगांव पुलिस ने तीन किलो डोडा चूर्ण सहित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अवैश शराब,नशे के कारोबारियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के कुशल पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी के सफल निर्देशन मे एसआई सन्दीप कुमार अधाना द्वारा मय हमराह के पुरानी खण्डहर कोठी ग्राम जडौदा पाण्डा से आज 1 नफर अभियुक्त आरिफ उर्फ नौशाद पुत्र अली मौहम्मद नि0 ग्राम खानपुर थाना किला परीक्षतगढ जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 03 किलो नाजायज डोडा चूर्ण बरामद हुआ।