गोरखपुर। डीएफओ नें टिकरीया जंगल से 1 किलोमीटर स्थित करमौरा मे मुखबिरी की सुचना पर डीएफओ नें आरामशीन पर छापेमारी कर 13 बोटा गोल साखू व 19 पीस अवैध चिरान किया बरामद वन विभाग की टीम नें आरामशीन को सीज कर कार्यवाही मे जुट गई है मुख्य रूप से वन विभाग की टीम डीएफओ अवनीश कुमार, रेंजर जगदम्बा पाठक व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
डीएफओ ने किया आरा मशीन को सीज
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क