आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों मे मस्जिद, ईदगाह एवं शिवालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा के लिए जल लेने जाने वाले मार्ग की सफाई एवं सड़कों की मरम्मत आदि कार्यों को समय से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था, जल निकासी एवं सड़कों के गड्ढे भरने तथा पंच वर्क को तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने ये निर्देश कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी बकरीद (ईद-उल-अजहा), श्रावण मास की शिवरात्रि एवं रक्षा बंधन के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अधिकारियों/धर्मगुरुओं के साथ समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी धार्मिक त्योहारों के आयोजन को शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ सकुशल संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पर्व में कोई नई परंपरा को नहीं शुरू किया जाएगा। सड़क, पार्क, चौराहे या किसी सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न हो, इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पर्व के दिन प्रतिबंधित जानवर किसी भी दशा में बाड़े से बाहर घूमते हुए न पाए जाए। उन्होंने कहा कि जानवरों के अवशेष को समय से उठाना सुनिश्चित करें तथा अवशेष ले जाने वाली गाड़ी ढकी होनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि कसाई मोहल्ले में कूड़े उठाने वाली गाड़ी लगातार तीन दिन तक दो बार (सुबह 9ः00 बजे एवं शाम 4ः00 बजे) जाकर कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पशु अवशेष को दबाने वाले गड्ढों को जिस दिन खोदा जाए, उसी दिन प्रत्येक दशा में बंद करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि मंदिरों के आसपास के गड्ढे को भर दें एवं आवश्यक तैयारियों को देख लें। उन्होंने कहा कि मंदिरों को जाने वाले मार्ग की सफाई शुरु करा दें। खण्ड विकास अधिकारी बाजार/कस्बे की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पानी वाले घाटों पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही बड़े मंदिरों पर शौचालय की व्यवस्था कराएं एवं मंदिरों पर लाइट की व्यवस्था करा लें। उन्होंने नगर पालिका/पीडब्ल्यू को निर्देश दिया की सड़कें सही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कांवड़ियों के मार्ग में बिल्डिंग मैटेरियल नहीं होना चाहिए। बड़े कस्बों में जहां आबादी अधिक है, वहां पर सफाई कर्मी के माध्यम से सफाई करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड पर्याप्त गहरा होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि एसडीएम, बीडीओ, सीओ के साथ जाकर मंदिर, ईदगाह, मस्जिद की व्यवस्थाओं को देख लें।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि 5 बड़े शिवालयों पर हेल्थ कैंप लगाएं एवं चिकित्सकों की तैनाती भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन रूटों पर कावड़ यात्रा चलेगी, वहां पर हेल्थ कैंप लगाएं। हेल्थ कैंप में दवाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निकटवर्ती थानो को सूचित कर दें कि कौन से चिकित्सक/ कर्मचारी तैनात हैं, उनका मोबाइल नंबर थाने पर उपलब्ध करा दें।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि पर्व का आयोजन परंपरागत तरीके से ही किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव, देहात, मोहल्ले में किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊंट एवं किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी किसी भी दशा में नहीं कि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा भी परंपरागत रास्ते से ही निकलेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए स्वागत/आराम के लिए कैंप बनाए जाने की सूचना संबंधित थाने को दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो डायल 112 नंबर पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित डेसीबल में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज एवं पूजा पाठ नहीं होना चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि मोहर्रम/कांवड़ यात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित है, यदि प्रदर्शन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिए कि मोहर्रम के जुलूस के मार्गों को चेक कर लिया जाए, यदि कोई समस्या हो तो बताएं, उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय कर एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लें। उन्होंने कहा कि एसडीएम, सीओ, बीडीओ एक साथ मंदिर, ईदगाह, मस्जिद का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
धर्म गुरुओ द्वारा की गई मांग पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। सभी ईदगाह, मस्जिद, मंदिर एवं शिवालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आईएन तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एसडीएम, समस्त अधिशासी अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।