गुमशुदा/खोए हुए 80 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रूपये) बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बरामदशुदा मोबाइल धारकों को किये गये सुपुर्द, खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के खिले चेहरे

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक  जनपद चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट एम0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 80 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रूपये है को सकुशल बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया ।

उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक  द्वारा सर्विलांस/स्वाट टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे । प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एम0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 80 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए आज दिनाँक-20.07.2022 को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया ।

बरामदगी का विवरणः-

80 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रूपये)    

बरामदगी करने वाली टीमः-

1.  प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एम0पी0 त्रिपाठी

2.  मुख्य आरक्षी राजबहादुर सिंह

3.  मुख्य आरक्षी रईश खान  

4. आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार

5. आरक्षी रोहित कुमार सिंह

6. आरक्षी जितेन्द्र कुमार

7. आरक्षी आदित्य कुमार

8. आरक्षी शरद कुमार  

9. आरक्षी लवकुश यादव