31 जुलाई को है हरियाली तीज, जाने पूजा- विधि

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं शिव-पार्वती की आराधना करेंगी। सावन मास में मनायी जानेवाली तीज को हरियाली तीज कहते हैं। इस वर्ष यह 31 जुलाई को है। हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस तीज को छोटी तीज या श्रावण तीज के नाम से जाना जाता है। हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं।

हरियाली तीज 2022 शुभ मुहूर्त-

तृतीया तिथि प्रारम्भ - जुलाई 31, 2022 को 02:59 ए एम बजे

तृतीया तिथि समाप्त - अगस्त 01, 2022 को 04:18 ए एम बजे।

हरियाली तीज की पूजा की विधि-

सुहागन स्त्रियां स्नान आदि से निवृत होकर मायके से आए हुए कपड़े पहन लें।

पूजा के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर माता पार्वती के साथ भगवान शिव और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।

मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री, साड़ी, अक्षत्, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें।

शिव जी को भांग, धतूरा, अक्षत, बेल पत्र, श्वेत फूल, गंध, धूप, वस्त्र आदि चढ़ाएं।

गणेश जी की पूजा करते हुए हरियाली तीज की कथा सुनें।

भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें। 

भगवान को भोग अवश्य लगाएं। 

महिलाएं हाथों में लगाएं मेहंदी- 

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज शिव-पार्वती के मिलन का दिन है, इसलिए सौभाग्यवती महिलाओं को इस दिन सोलह शृंगार करना चाहिए और हाथों में मेहंदी जरूर लगवानी चाहिए।