व्यापार व उद्यम के साथ-साथ सेवा भी है जरूरी: डीआईजी
सहारनपुर : उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई द्वारा 16वां निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्थानीय देहरादून रोड पर किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, महापौर संजीव वालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, नगर विधायक राजीव गुम्बर, महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया व शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सभी व्यापारी जिस श्रद्धा व निष्काम भाव से सेवा कर रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में खाने व भोजन के शिविर लगे हैं, परन्तु चिकित्सा शिविर व्यापार मण्डल द्वारा ही लगाया गया है। कांवड़ यात्री बिना भोजन के तो चल सकते हैं परन्तु बीमार कांवडिया चिकित्सा के बिना नहीं चल सकता है। चिकित्सा शिविर में किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होगी पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था करायी जायेगी।
श्रावण मास में कांवडियों की सेवा साक्षात शिव की सेवा है। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल जहां व्यापारी उत्थान में लगा रहता है, वही दूसरी ओर राष्ट्रीय पर्वो को भी मनाता है और पावन श्रावण मास में कांवड़ियों की सेवार्थ जो 16वां निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर लगाया गया है, उससे हजारों कांवडियों को लाभ होगा। व्यापार मण्डल के व्यापारियों द्वारा व्यापार के साथ-साथ शिव की सेवा सभी संगठनों के लिए प्रेरणादायी है।
महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण लाल ठक्कर, चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, महानगर संयोजक राजकुमार विज ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा 16वां चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधा रहेगी हर बीमारी व हर समस्या की की सभी तरह की दवाईयां, मरहम पट्टी, गरम पट्टी, मालिश की पूरी व्यवस्था शिविर में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर प्रातः 6.00 बजे से लेकर रात्रि 12.00 बजे तक चलेगा। जहां विभिन्न बाजारों व व्यापारिक एसोसिएशनों के सदस्यगण अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर में मुख्य रूप से आये हुए सभी अधिकारियों का पटका व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से विवेक मनोचा, सुरेन्द्र मोहन चावला, यशपाल मैनी, महेश नारंग, राजेन्द्र गुप्ता, राजपाल सिंह, राजकुमार विज, सुधीर मिगलानी, दीपक खेड़ा, सूरज ठक्कर, मदन लाम्बा, अशोक छाबडा, संजय कर्णवाल, ललित पोपली, सरफराज खान, आशीष भाटिया, पुनीत चौहान, विनित नारंग, गुलशन अनेजा, प्रदीप चौहान, मोहन लाल मेंहदीरत्ता, अशोक नारंग, राघव सिंघल, संजय गुप्ता, अनुभव शर्मा, हरप्रीत सचदेवा, संजय जुनेजा, नीरज जैन, अमित गगनेजा, अनिल गुप्ता, विवेक लाम्बा, नरेश कुमार, सुंदर सैनी, विजय पाल, सुरेश सलूजा, मुकेश धनगर, मुकेश दत्ता, भरत मिगलानी, कार्तिक खुराना, प्रमोद जैन, महीप सिंह, मनोज तनेजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।