ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर,सिधौंली व तम्बौर की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 04 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है- थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः – थाना लहरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 344/22 धारा 498A/304B भादवि व ¾ DP ACT में वांछित 02 अभियुक्तगण 1.अनिल पुत्र रामलखन 2.शिवप्यारी पत्नी रामलखन निवासीगण चन्देसुवा थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और थाना सिधौंली पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः- थाना सिधौंली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 353/21 धारा 323/328/363A/504/506 IPC में वांछित राजकुमार तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पुत्र अजय कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला गांधीनगर थाना सिधौंली सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। तथा थाना तम्बौर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना तम्बौर पुलिस द्वारा वाद सं02303/22 में वारण्टी सतीश बाजपेयी पुत्र इमरतीलाल निवासी ग्राम जालिमपुर मडोर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना लहरपुर, सिधौंली व तम्बौर पुलिस ने 04 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार कर की कार्यवाही
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क