भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का दम देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां भारत की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है तो दूसरी तरफ टेंबा बवुमा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है। राहुल के लिए आइपीएल 2022 का सीजन बतौर बल्लेबाज शानदार रहा है और उन्होंने 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अच्छी बात यह है कि ज्यादातर खिलाड़ी आइपीएल 2022 का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। क्विंटन डीकाक ने आइपीएल 2022 में 148.97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए टी20 मैचों में जिन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं उनमें रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। रोहित के नाम 362 रन है जबकि दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 339 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा इस सूची में विराट कोहली और शिखर धवन का नाम है। कोहली के नाम 254 रन जबकि धवन ने 233 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो जेपी डुमिनी और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं। डुमिनी के नाम 295 रन तो डिविलियर्स के नाम 208 रन हैं। खास बात यह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज में इनमें से कोई भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्रिकेट छोड चुके हैं और भारत की तरफ से रोहित और कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे, उन्हें आराम दिया गया है जबकि धवन को मौका नहीं मिला है।
दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज में सफल बल्लेबाज
362 - रोहित शर्मा
339 - सुरेश रैना
295 - जेपी डुमिनी
254 - विराट कोहली
233 - शिखर धवन
208 - एबी डिविलियर्स