ENG vs NZ, 3rd Test: न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने से इंग्लैंड मात्र इतने रन दूर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

ENG vs NZ, 3rd Test:  इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन रविवार तक का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 183 रन बना लिए हैं। सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही इंग्लैंड को अब न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप के लिए 113 रन की आवश्यकता है जबकि उसके पास आठ विकेट शेष है और सोमवार को पूरे दिन का समय बचा हुआ है। 

296 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्दी खो दिया। एलेक्स लीस (09) को कप्तान केन विलियमसन ने रन आउट किया, जबकि ज़ैक क्रॉली (25) को माइकल ब्रेसवेल ने पवेलियन लौटाया। 51 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रूट और ओली पोप ने पारी को संभालते हुए 132 रन की साझेदारी की और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 183/2 बना लिए। इंग्लैंड अब पांचवें और अंतिम दिन 113 रन बनाकर सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

इससे पहले, टॉम ब्लेंडेल (88), टॉम लाथम (76) और डेरिल मिशेल (56) के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 326 रन का स्कोर बनाकर 295 रनों की बढ़त हासिल कर ली और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य रखा। ब्लेंडेल ने 161 गेंदों पर 15 चौके लगाए। वहीं, लाथम ने 100 गेंदें खेलने के बाद 12 चौके जबकि मिशेल ने 152 गेंदों पर 9 चौके जड़े। उनके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 48 रनों की पारी खेली। 

इससे पहले, डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी ने सुबह के सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया जिससे न्यूजीलैंड ने ब्रेक तक अपनी कुल बढ़त 223 रन की कर ली थी। मिशेल और ब्लंडेल ने पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड को परेशान किया है। इन दोनों ने लार्ड्स पर 195 और ट्रेंड ब्रिज में 236 रन की साझेदारी की थी। तीसरे दिन के शाम के सत्र में चार विकेट गिरने से इंग्लैंड ने मैच पर शिकंजा कस लिया था लेकिन रविवार को दो घंटे तक उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। सीरीज में तीन शतक जड़ चुके मिशेल इंग्लैंड में तीन या इससे कम मैचों की सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में जैक लीच ने 166 रन देकर 10 विकेट झटके।