बांदा। थाना नरैनी अंतर्गत ग्राम पल्हरी के निवासी संजय रैकवार जब तालाब में मछलियों की रखवाली कर रहा था तभी 31 मई की रात करीब 11 बजे कुछ लोग मछली मारने के इरादे से आए जब उन्हें रोका तो उन्होंने न केवल गाली-गलौज कर अपना मन भरा बल्कि सिर पर जोरदार फरसा मारकर उसे घायल कर दिया और धमकी देते हुए चले गए कि अगली बार मछली मारने के लिए रोका तो जान से मारकर तालाब में गाड़ देंगे। भुक्तभोगी संजय रैकवार ने आपबीती घटना का जिक्र पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र में करते हुए कहा है कि जल्द ही छुट्टा घूम रहे आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए।
पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र में संजय ने कहा है कि बीते दिवस रात्रि 11 बजे गांव के ही कुछ दबंग लोग तालाब में मछली मारने आए थे। मैं तालाब में मछलियों की रखवाली कर रहा था। मेरे पास तालाब का सरकारी पट्टा है। जब मैने मछली मारने वालों का विरोध किया तो उन्होंने गाली-गलौज कर सिर में फरसा मार दिया और दोबारा रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना 1 जून को थाना नरैनी में दी गई। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 113/2022 धारा 323, 504, 506, 324 आइपीसी सरकार बनाम वंशगोपाल आदि के विरुद्ध दर्ज किया है। अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्यवाही नहीं किए जाने की पुकार लगाते हुए एसपी से पीड़ित ने कहा है कि मैं विकलांग व्यक्ति हूं। तालाब में मछली डलवाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं। जल्द ही कड़ी कार्यवाही कर जानमाल की रक्षा की जाए।