लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में सत्रह शिकायतों मे से पंाच का अफसरो ने निस्तारण किया। शनिवार को लालगंज कोतवाली मे हुए समाधान दिवस में एसडीएम अरूण सिंह व तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्याओं की सुनवाई की। जमीनी विवाद के पांच मामलों को सुनवाई कर तहसीलदार ने निस्तारित कराया। समाधान दिवस का संयोजन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया। इधर एसडीएम ने सांगीपुर थाने मे भी पहुंचकर समाधान दिवस मे आयी शिकायतों की सुनवाई की। एसडीएम ने लालगंज तथा सांगीपुर व उदयपुर एवं जेठवारा में समाधान दिवस मे आयी सभी शिकायतों के सप्ताह भर में निस्तारण कराए जाने व उसकी समीक्षा के भी तहसीलदार को निर्देश दिये हैं।
समाधान दिवस में सत्रह शिकायतों मे पांच का हुआ निस्तारण
• युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क