ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना व विकास खंड रामपुर क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के संरक्षण के क्रम में समाज में तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं । सरकार लगातार बेसहारा पशुओं के संरक्षण पर लाखों करोड़ों का बजट भी खर्च कर रही है । गौ सेवा का भाव रखने वाले गांव समाज के लोग भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि गौवंश बेसहारा ना घूमें ।
एक तो धूप और भूख से छटपटाते फिरते हैं । तो दूसरी ओर किसानों की फसल नुकसान करते हैं । और कुछ अमानवीय लोग इन पर अत्याचार भी करते हैं । ग्रामीण क्षेत्र में भी गौ सेवा व संरक्षण का संदेश देने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं । इसी के क्रम में शनिवार को विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलपुरा स्थित निराश्रित गौ आश्रय स्थल में गैसापुर के निवासी श्यामजी अवस्थी की अगुवाई में करीब तीन सैकड़ा गौवंशो को शरबत पिलाया गया।
और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज से आग्रह किया कि आदिकाल से गायों की सेवा भगवान भी करते रहे हैं । गाय हम सब पर ही निर्भर हैं । इसलिए हम सभी को निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा और सुरक्षा करना चाहिए । यह हमारा परम कर्तव्य है । इस कार्यक्रम के अवसर पर रामकृष्ण अवस्थी, श्री कृष्ण तिवारी , रामनरेश अवस्थी, राम लखन अवस्थी, राजेश अवस्थी, बबलू यादव, गौरी शंकर साहू, गोमती शुक्ला, पप्पू शुक्ला, राम जी अवस्थी समेत आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।