आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक ऐसा दिन जो कोई भी भुला नहीं सकेगा। हाल ही में हुई सिद्धू मूसेवाला की मौत के गम से लोग अभी बाहर भी नहीं आ पाए थे कि अब एक और बुरी खबर आ गयी। अब एक और सिंगर ये दुनिया छोड़कर हम सबको अलविदा कहकर चला गया है। केके से नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत की खबर सामने आयी है। ये सुनने में दिल तोड़ देने वाली खबर है। एक- एक कर फैंस से उनके चहिते कलाकार बिछड़ते जा रहे है। आपको बता दे ऐसा सिर्फ 1 गाना नहीं है, जिससे वो जाने जाते हो बल्कि उनके हजारो ऐसे गाने जिसे लोग हर रोज गुनगुनाते है। अलविदा, पल, यारों, जिन्दगी दो पल की ये कुछ ऐसे गाने है जो केके ने गाकर लोगो को रुला दिया था। आज इन्ही गानो से उन्हें याद किया जा रहा है। आपको बता दे, खबर आई कि केके का मंगलवार देर रात कोलकाता में निधन हो गया। वह एक लाइव कान्सर्ट के लिए कोलकाता में थे। बताया गया कि लाइव कान्सर्ट के दौरान ही उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और कुछ देर बाद स्टेज पर ही गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन अब इस मामले में एक नया पहलू सामने आया है। अब केके की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है।
खबर है कि सिंगर के शरीर पर चोटें आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने केके की मौत को लेकर असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। मौत की वजह का पता लगाने के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में सिंगर की ऑटोप्सी कराई जाएगी। इसके अलावा पुलिस भी होटल स्टाफ और प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर्स से पूछताछ कर रही है। बुधवार को यानी आज उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बता दे सिंगर का परिवार भी अब कोलकाता पहुंच चूका है।