हजरत बाबा बुढ़ानदीन शाह के सालाना उर्स व मेले का हुआ समापन

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना तंबौर क़स्बे में हरवर्ष की तरह इस बार भी बाबा बुधानुद्दीन शाह का उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसकी सुरुआत 12 जून से 22 जून तक समाप्त हुआ। करीब ढेड़ हफ्ते तक चलने वाले इस उर्स का समापन में आतिशबाजी कम्पटीशन कराया गया ।बीती रविवार रात को मेला कमेटी की तरफ से मेला समापन के मौके पर आतिशबाजी कम्पटीशन कराया गया। जिसमें बाहर से आये हुए कई आतिशबाजी ने कंपटीशन में भाग लिया।आतिशबाजी कंपटीशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सैयद रेहान जईम खान द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।समापन के मौके पर आतिशबाजी कम्पटीशन देखने आये हजारों की संख्या में जायरीन मौजूद रहे।