फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के सपनों को पूरी तरह तन मन से साकार कर रहे हैं खजुहा चौकी इंचार्ज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

चोर, जुवाड़ी अवैध कारोबारी नाम से है कांपते क्योंकि खजुआ इंचार्ज राजेंद्र  त्रिपाठी किसी को नहीं है बक्सते

हाल ही में अभी क्षेत्र के कंचनपुर गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब मैं सामग्री के पकड़ा

फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक के मुलजिमो की धड़ पकड़ और अवैध कारोबारियों को पकड़ने के तहत चलाए जा रहे अभियान के चलते खजुहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र त्रिपाठी सूचना के चलते मैं हमराही फोर्स धर्मेंद्र दीक्षित बजरंग बहादुर सूर्यभान अखिलेश  उबैद उल्ला सहित प्रमोद को लेकर के क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले उदय भान उर्फ लाल के घर में छापा मारकर 260 लीटर अवैध शराब 19 कुंटल लहान सहित पांच भाटियों को पकड़ लिया बाकी और लाइन को नष्ट कर दिया साथी शराब को अपने कब्जे में  कर लिया। यही नहीं क्षेत्र में इनका डर ऐसा है कि चोर जुवाड़ी और कालाबाजारी करने वाले 100 बार सोचते हैं।