कृति सेनन का स्किन केयर रूटीन करें फॉलो,चमकदार और खिली-खिली हो जाएगी आपकी त्वचा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट और खूबसूरती को लेकर भी वो सभी की फेवरेट बनी रहती हैं। यही कारण है उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग का भी। हर कोई कृति की बेदाग, निखरी और खूबसूरत त्वचा का राज जानना चाहता है। कृति अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए नैचुरल तरीके अपनाती हैं। कृति का स्किन केयर रूटीन इतना आसान है कि कोई भी लड़की या महिला उसे आसानी से फॉलो कर सकती है। आइए जान लेते हैं कृति की चमकती-दमकती त्वचा के पीछे छुपे सीक्रेट्स के बारे में...

हाइड्रेटेड रहना है बहुत जरूरी - कृति सेनन अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए दिनभर में खूब सारा पानी पीती हैं। त्वचा अंदरूनी रूप से चमकदार और स्पॉटलेस बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे। इसके अलावा कृति नारियल पानी और फ्रेश जूसेस भी लेती हैं।

नो मेकअप - कृति शूटिंग से फ्री होते ही मेकअप रिमूव कर देती हैं। कृति का मानना है कि ज्यादा समय तक स्किन पर मेकअप लगे रहने से उस पर दाने, पिंपल और झुर्रियां जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। रात को सोने से पहले भी कृति इस बात का ध्यान रखती हैं कि वो मेकअप हटाकर ही सोएं।

नारियल तेल - नारियल का तेल हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। कृति त्वचा को बेहतर बनाए रखने के लिए नारियल के तेल में कॉफी को मिलाकर लगाती हैं। यह स्किन को सूट करता है। कृति नारियल तेल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर और मॉइश्चराइजर के रूप में भी करती हैं।

एलोवेरा जेल - त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए और उसे दाग-धब्बों से बचाए रखने के लिए कृति एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं। कृति 10 से 15 मिनट के फ्रेश एलोवेरा जेल से मसाज करती हैं और बाद में ठंडे पानी से धो लेती हैं।

बेसन फेस पैक - कृति घरेलू फेस पैक्स का इस्तेमाल भी करती हैं। अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए कृति हेल्दी, बेसन, नींबू के साथ गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं। इससे उनकी त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहती है।