खेत की सिंचाई करने के लिए चलीं गोलियां, एक युवक की हुई मौत ,तीन लोग घायल, कई थानों की पुलिस गांव में हुई तैनात

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली महोली क्षेत्र के बनगढ़ गांव का बताया जा रहा है । और वही बनगढ़ गांव निवासी शिवराम यादव पुत्र कालिका के द्वारा बताया गया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे वह अपने भतीजे संदीप पुत्र सुबेदार, अमित व जयदयाल पुत्र सुरेश के साथ बाजरे की सिंचाई कर रहा था। और इसी दौरान मुलायम व कलमू अपने पिता श्रीकृष्ण व सगे रिश्तेदार लालराम, रामरहीस और सुधीर के साथ मौके पर आए और सिंचाई की पाइप निकालकर अपने खेत को सींचने की  जिद करने लगे।

 इस पर शिवराम ने अपने इंजन से पाइप निकाल कर अपने घर लौट गए। और वही शिवराम के अुनसार, कुछ देर बाद मुलायम और कलमू लाठी-डंडे लेकर आए और शिवराम और उसके भतीजों पर हमला कर दिया। और वहाँ पर बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे चलने लगे। तभी एक पक्ष ने फायरिंग करना भी शुरू कर दिया । इस दौरान दो गोली लगने से जय दयाल उम्र करीब 23वर्ष की मौत हो गई । और शिवराम, अमित व संदीप तीन लोग घायल हो गए। तथा उपरोक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित उच्च अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। 

और वहां गोलीकांड के बाद गांव फैले तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके बाद सभी फायर करते हुए मौके से भाग गए। उपरोक्त मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।  तथा मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । और वही पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया। और सुरक्षा के मद्देनजर गांव में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। जिससे गाँव में शांति व्यवस्था बनी रहे ।