विगत दिनों हुए प्रधान हत्या पर पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी प्रतिनिधि दल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

चित्रकूट। दिनांक 8 जून 2022समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जनपद ,चित्रकूट द्वारा जारी एक प्रेस बयान में बताया गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सदर विधानसभा अंतर्गत चित्रकूट कामतानाथ के परिक्रमा पथ पर दिनांक 3जून 2022 को सुबह 7:00 बजे चितरा गोकुलपुर के पूर्व प्रधान अच्छेलाल कोरी की कुछ दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई थी उक्त घटना की जांच एवं पीड़ित परिवार से मिलने हेतु एक प्रतिनिधिमंडल अनिल प्रधान सदर विधायक चित्रकूट, वीर सिंह पटेल पूर्व विधायक, अनुज सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,महेश अनुरागी जिला सचिव सपा और राजाबाबू यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर पीड़ित परिवार से मिलने उनके  आवास आज सुबह 11:00 बजे चितरा गोकुलपुर पहुंचे।

 प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिवार की पत्नी  सुखी देवी प्रधान चित्र गोकुलपुर एवं पुत्र कामता प्रसाद, अनिल कुमार से मिला प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है और आप को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी इस दौरान पीड़ित परिवार ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपने साथ घटित घटना को विस्तार से बताते हुए कहा घटना दिनांक 3 जून सुबह 7:00 बजे कामतानाथ परिक्रमा पथ पर बहरा के हनुमान जी स्थित पंचायत भवन क़े सामने कुछ गुंडो द्वारा  मेरे पति अच्छेलाल कोरी पर लोहे के राड द्वारा हमला कर दिया और अच्छेलाल को बुरी तरह से लोहे के राड द्वारा पीटा इसके बाद इलाज के दौरान पूर्व प्रधान अच्छेलाल कोरी की मृत्यु हो गई ।

मृतक का पीड़ित परिवार सदमे में है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही हैं पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाही लचर है अभी तक पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई उल्टे पुलिस ने पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे परिवार डरा हुआ है इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से मिला और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाही करने की मांग किया और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार को ₹20 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस दौरान मा विधायक अनिल प्रधान ने कहा योगीराज 2 में उत्तर प्रदेश हत्या और बलात्कार प्रदेश के रूप में तब्दील हो चुका है सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है महिलाओं और दलितों के साथ अपराधों में बाढ़ सी आ गई है अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि दिनदहाड़े हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही हैं बाबा का बुलडोजर केवल विपक्ष को डराने में प्रयोग हो रहा है आज हत्या में प्रदेश नंबर वन बलात्कार में प्रदेश नंबर वन है।

जिला अध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहां जनपद चित्रकूट में हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में अक्षम साबित हो रही है। थाने ब्लॉक और तहसील भाजपा के गुंडे चला रहे हैं सत्ता संरक्षित अपराध में प्रदेश नंबर वन हो गया है। आगे श्री यादव ने कहा अगर शीघ्र चित्रकूट पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं करती है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराती है साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार नहीं करती तो समाजवादी पार्टी जिले में बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी। 

पूर्व विधायक मां वीर सिंह पटेल ने पुलिस की लचर कार्रवाही से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा पुलिस यथाशीघ्र घटना का खुलासा करें और दोषियों पर कार्यवाही करें। प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल में शामिल महेश अनुरागी ने कहा योगीराज में दलितों और पिछड़ों के साथ अपराध और अन्याय बढ़ा है। प्रतिनिधि मंडल क़े साथ पार्टी प्रवक्ता सुभाष पटेल अरशद खान वरिष्ठ नेता मान सिंह पटेल कैलाश बौद्ध ओपी अनुरागी नरेंद्र यादव तीरथ वर्मा जागेश्वर यादव ,मुन्ना सोनकर,संतोष कोटार्य आदि मौजूद रहे।