युवती ने जान देने का किया प्रयास

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी में शुक्रवार की दोपहर रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर 23 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार टिकरी गांव निवासी अरविंद कुमार की पुत्री उजाला देवी ने रोज के झगड़े से तंग आकर आज दोपहर घर के अंदर पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गई। उसी बीच परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और उसे तत्काल फांसी के फंदे से छुड़ा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।