सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के सहित बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट.. सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर चित्रकूट में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट प्राचार्य  रतन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ । डायट प्रशिक्षुओं  द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।

इस लघु नाटिका के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात के नियमों का हमें पालन करना चाहिए अन्यथा खुद और परिवार के लिए घातक हो सकता है इस कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में अनुप्रिया सिंह को प्रथम स्थान, स्लोगन प्रतियोगिता में ज्योति देवी को प्रथम स्थान ,क्विज प्रतियोगिता में राम लखन को प्रथम स्थान, भाषण प्रतियोगिता में रश्मि पांडेय को प्रथम स्थान, कविता लेखन में सोनिका सिंह को प्रथम स्थान, निबन्ध प्रतियोगिता में सविता पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 

इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी  तैयब खान(TSI) एवं  धर्मेश त्रिपाठी(TSI) सहायक परिवहन अधिकारी  गुलाब चंद्र मौजूद रहे।इन्होनें डायट प्रशिक्षुओं को यातायात सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से जागरूक किया गया और अपने  परिवार के सदस्यों को यातायात के नियमों से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में समस्त डायट  प्रवक्ता  मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन  मोहित कुमार सिंह डायट प्रवक्ता द्वारा किया गया।