विद्युत जामवाल को देखने के लिए हैदराबाद में हुआ चक्का जाम, भीड़ को हटाने के लिए एक्टर ने किया ये काम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2रू अग्नि परीक्षा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म को हिट कराने के लिए विद्युत जमकर मूवी को प्रमोट कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह हाल ही में फिल्म के निर्देशक-लेखक फारूक कबीर के साथ हैदराबाद में प्रचार प्रसार के सिलसिले में पहुंचे। जहां उन्होंने इवेंट के दौरान हजारों दर्शकों के सामने स्टेज पर डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी के साथ इंटरनेट पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया।

 विद्युत अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने एक्शन सीन की वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। ऐसे में जब वह फिल्म प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे थे तो हवाई अड्डे पर ही उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर एक्टर का जो वीडियो सामने आया है उसकी शुरुआत में वह कहते दिख रहे है कि ‘अर्से बाद हैदराबाद आना हुआ, आइए मुझसे मिलने।’

 वीडियो में आगे एक्टर स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। बता दें कि विद्युत ने हैदराबाद में हक हुसैन के गाने पर प्रस्तुति दी। स्टेज पर एक्टर का डांस हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। वीडियो में आगे एक्टर अपनी फिल्म का डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं जिसे लोगों ने खूब सराहा। मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए एक्टर ने लोगों का ऐसा दिल जीता है कि वहां मौजूद हर शख्स ने खड़े होकर विद्युत के लिए जमकर तालियां बजाई।

इवेंट के दौरान विद्युत ने वहां मौजूद तमाम फैंस से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक कराई। इवेंट के बाद अभिनेता को हैदराबाद में रोड शो करते भी देखा गया। इस दौरान एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आए। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए विद्युत नेतमाम फैंस का अभिवादन किया।

 एक्टर के फैंस ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से एक्टर के साथ आम आदमी को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खुदा हाफिज चैप्टर 2 अगले महीने 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर कर रहे हैं। इससे पहले वह खुदा हाफिज भी बना चुके हैं। कोरोना महामारी की वजह से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी। फिल्म में विद्युत के अलावा शिवलिका ओबेरॉय भी अहम रोल में थी।