ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मंगलवार की सुबह पूरे महमूदाबाद क्षेत्र में मनाया गया सरकारी कार्यालयों व श्री नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र, अधीक्षक दिनेश श्रीवास्तव के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन हुआ । और वही महमूदाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक दिनेश श्रीवास्तव , डॉ० अमरनाथ फार्मासिस्ट एन सी पांडे डॉ० सुनील वर्मा सहित लगभग समस्त स्टाफ मौजूद । तथा महमूदाबाद के सेमरी चौराहा स्थित संजू प्रजापति इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामप्रवेश प्रजापति के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया ।
जिसमें विजय बारी आशुतोष बारी समेत कई लोग शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गणेश पूजन समिति तथा हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में कस्बे के मनोहर लाल में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रितेश रस्तोगी रामकुमार वर्मा , अतुल चित्रांश , मोहन प्रसाद बारी , चंद्र भूषण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए पंडित संतोषी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज चांदपुर बाजार मे डॉक्टर सुशील जायसवाल ने कॉलेज के हाल में योग शिविर के दौरान कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को योग के लाभ बताते हुए योग कराया फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ विपिन शुक्ल के देखरेख में मानसिक शांति एवं शारीरिक लाभ मिलता है!।
कई स्थानों पर सामूहिक योग शिविर का आयोजन कर योग दिवस मनाया गया । और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में महमूदाबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम व नगर पालिका परिषद महमूदाबाद द्वारा योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें तहसीलदार मनीष कुमार , अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र दुबे के साथ नगर पालिका के कर्मचारी व स्टेडियम के कर्मचारियों सहित अन्य नागरिक भी शामिल हुए। और वही कस्बे के सीता इंटर कॉलेज में योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य रमेश बाजपेई वागीश दिनकर सहित कालेज के, अध्यापक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।