लंदन में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल के साथ लंच पर गए अर्जुन तेंदुलकर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अर्जुन तेंदुलकर और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वैट की दोस्ती काफी पुरानी है। सोशल मीडिया पर दोनों की पहले भी साथ में तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन इन दिनों लंदन में हैं। लंदन में सोहो रेस्त्रां में वह डैनियल के साथ लंच पर गए थे, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। डैनियल वैट ने इस लंच की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। 

डैनियल वैट के करियर की बात करें, तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की ओर से कुल 93 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वैट के खाते में 1489 वनडे और 1966 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। वैट ने अपना इंटरनेशनल करियर 2010 में शुरू किया था। वैट खुद भी ऑलराउंडर के तौर पर खेलती हैं। वह 27 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो पिछले दो साल से वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई की ओर से दो मैच खेले थे।