युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित ऑल इंडिया बॉक्सिंग चौंपियनशिप में सहारनपुर गांव धूमगढ़ के बॉक्सर आकाश पुंडीर ने 57 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली के बॉक्सर को पराजित किया और सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के बॉक्सर से संघर्षपूर्ण मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया ।
किसी को लेकर आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सहारनपुर खेड़ा अधिकारी प्रेम कुमार,काशी नरेश,यशपाल सिंह पुंडीर.दीपक कुमार गुप्ता,कोच प्रवीण कुमार,भूपेंद्र,विक्रम सिंह. प्रवीण कुमार.राकेश धमीजा. राजीव पाहवा.प्रदीप कुमार.श्याम सिंह.रामशरण,अंकित कुमार, आदि ने उनका फूलों की माला पटके पहनाकर स्वागत सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस बारे में कोचिंग कोर्स प्रवीण कुमार ने विस्तार पूर्वक बताया।