इन मूवी स्टार ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली सबसे बड़ा नाम है। वह क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और इस खेल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिकेट की दुनिया से इतर मंगलवार को विराट ने एक और खास मुकाम हासिल किया। वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए। वहीं, वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी भी हैं। उनके आसपास 

विराट के अब इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इस मामले में ओवरऑल एथलीट्स में तीसरे नंबर पर हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (45.1 करोड़) और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (33.4 करोड़) फॉलोर्स के मामले में उनसे आगे हैं।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। टीम इंडिया को 2008 में अंडर-19 विश्व कप जिताने के बाद से कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2008 में ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया। शुरुआती कुछ मैचों में उनका जलवा देखने को नहीं मिला, लेकिन धीरे-धीरे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर होने पर उनका स्थान पक्का हो गया।

इसके बाद तो कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसी छाप छोड़ी, जिसे मिटा पाना किसी भी दूसरे क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा। अपने करियर में कुछ उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद कोहली ने अपनी टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने 101 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 50 की औसत से 8,043 रन बनाए हैं। 33 साल के कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। इसी साल उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी।

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 टेस्ट जीते हैं। वनडे में विराट के नाम 251 पारियों में 12,311 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 58.07 का रहा है। वह 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा रहे थे। टी-20 में विराट के नाम 3,296 रन हैं और वह इस फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं।

जब से विराट कोहली ने क्रिकेट में बड़ी-बड़ी सफलताएं हासिल की, तब से दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसक बन गए। उनके फैनबेस में फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ बड़े नाम हैं। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुद एक अभिनेत्री हैं। ऐसे में हम पांच एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने खुले तौर पर विराट कोहली की तारीफ में पुल बांध दिए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की अविश्वसनीय अर्धशतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उनकी जमकर तारीफ की थी। सुष्मिता ने लिखा था- आपने हमें गौरवान्वित किया है विराट कोहली। बार-बार शानदार पारी खेलना आपकी मजबूती, विश्वास और कैरेक्टर को दर्शाता है। आपमें सभी गुण मौजूद हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में मदद की थी। उन्होंने एमएस धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने मोहाली में छह विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, तब भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गया था।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक बार विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की थी। दरअसल, कोहली ने 2017/18 सीजन में भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में मदद की थी। तब करीना ने उन्हें अगला तेंदुलकर कहा था। करीना ने बताया था कि कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके खेलने के तरीके की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। करीन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा था- मुझे विराट के खेलने का तरीका पसंद है। वह मेरे पसंदीदा हैं। क्या उनमें अभी से ही अगले सचिन तेंदुलकर की झलक नहीं दिखती है? वही एक कारण हैं, जिसकी वजह से हम (टीम इंडिया) लगातार इतने सारे मैच जीत रहे हैं।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अपने पति की क्लास एक्ट के लिए सराहना की। स्टेडियम में मैच के दौरान फैन्स ने सैंडपेपर गेट स्कैंडल में शामिल होने के लिए स्टीव स्मिथ की आलोचना की थी। इस पर कोहली गुस्से में आ गए। कोहली उस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे और वह तब बैट छोड़कर स्टेडियम की ओर इशारा करने लगे। उन्होंने फैन्स से स्मिथ की आलोचना करने की बजाय उनकी तारीफ करने और ताली बजाने को कहा था। इसको लेकर विराट की चारों तरफ मीडिया में जमकर तारीफ हुई थी। अनुष्का ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस घटना की एक खबर पोस्ट करते हुए लिखा- आक्रामक खिलाड़ी, पर एक दयालु इंसान। उन्हें प्यार करना कितना आसान है।

अमिताभ बच्चन लंबे समय से विराट के प्रशंसक रहे हैं। 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान, विराट ने अपने आलोचकों को कुछ बोलने की बजाय अपने प्रदर्शन से शांत कराया था। अमिताभ बच्चन ने तब विराट की जमकर तारीफ की थी। अपने ट्वीट नंबर 2607 में अमिताभ ने लिखा था- भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर से बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया को बधाई और विराट कोहली आप शानदार खिलाड़ी हैं। प्रदर्शन नहीं करने के लिए आलोचना, पिच, सेलेक्शन और तमाम शिकायतों का आपने शानदार जवाब दिया। छक्के लगाकर इन सभी को दूर कर दिया। विराट आप पर गर्व है। टीम इंडिया आप पर गर्व है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के उस दौरे पर एक टेस्ट, दो टी-20 और पांच वनडे मैच जीते थे। भारत ने उस सीरीज में घरेलू टीम पर पूरी तरह से दबदबा बनाया था।

आमिर खान ने क्रिकेट से इतर विराट कोहली की तारीफ की थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने भारत में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स शुरू करने के लिए विराट की तारीफ की थी। यह सम्मान न केवल क्रिकेटरों को बल्कि देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिया जाता है। 2017 में एक कार्यक्रम के दौरान आमिर ने कहा था- मुझे लगता है कि जो विराट कर रहे हैं और देश भर में युवा खिलाड़ियों का समर्थन करने का उनका प्रयास एक शानदार उपलब्धि है।