बुन्देली सेना की सीएम से मांग भरतकूप और राजापुर को बनाया जाय ब्लाक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट l जिले के भरतकूप और राजापुर को ब्लाक का दर्जा दिए जाने की मांग बुन्देली सेना ने मुख्यमंत्री से की है l बताया कि दोनों क्षेत्रों में ब्लाक बनने की सभी क्षमताएं हैं l जनता को भाजपा सरकार से उम्मीद है l लोकसभा चुनाव के पूर्व सरकार ब्लाकों का तोहफा जनता मिलना चाहिए। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि भरतकूप औद्योगिक नगरी है l बांदा जिले से टूटकर 24 गांव चित्रकूट में शामिल हुए थे l इन गांव के लोगों को 40-50 किमी. का सफर तय करके ब्लाक मुख्यालय पहुंचना पड़ता है l 

भरतकूप में ब्लाक बनने की सारी क्षमताएं मौजूद हैं l हमेशा विकास की दृष्टि से क्षेत्र की उपेक्षा की गई l ऐसे में भरतकूप को ब्लाक का दर्जा जल्द से जल्द मिलना चाहिए l गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली राजापुर को भी ब्लाक का दर्जा दिए जाने की महती आवश्यकता है l यहां भी ब्लाक मुख्यालय के लिए तिरहार क्षेत्र के ग्रामीणों को 40-50 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है l वहीं राजापुर के आसपास की ग्राम पंचायतें रामनगर ब्लाक की परिक्रमा लगाने पर मजबूर हैं l

बुन्देली सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व भरतकूप और राजापुर को ब्लाक का दर्जा दिया जाय l जल्द ही कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के जरिए क्षेत्रवासियों की मांग शासन तक पहुंचाई जाएगी l