बाबूपुर में जन चौपाल के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर तहसील व ब्लॉक महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबूपुर में पंचायत भवन में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।  और जन चौपाल में ब्लाक व जिला स्तर के उच्च अधिकारी भी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । जिसमें ग्रामीणों द्वारा आई  शिकायतों का मौके पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा कुछ का  निस्तारण किया गया।  और कुछ शिकायतों का निस्तारण करने का शीघ्र आश्वासन दिया गया । और नोडल अधिकारी, विद्युत विभाग अधिकारी, ब्लॉक स्तर के उच्च अधिकारी, एवं ब्लाक महमूदाबाद के सचिव तथा रोजगार सेवक , ग्राम प्रधान प्रधान , प्रधान प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।