प्रदेश व जनपद की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में सम्मान किया गया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद नगर में स्थित सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश एवं जनपद की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । और वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां शारदे व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारम्भ किया गया । 

और वही कार्यक्रम में कुर्सी के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का करें निष्ठापूर्वक निर्वहन, तो समस्याओं का होगा समाधान, जीवन में मिलेगी सफलता। और जिम्मेदारी मनुष्य की सफलता का मूलमंत्र है। यदि विद्यार्थी मेरा जीवन मेरा उत्तरदायित्व जैसी गहन बात को समझ ले तो निश्चय ही वह एक सुनहरे कल के स्वप्न को संजो सकता है। 

जिम्मेदारी का एहसास ही व्यक्ति को महान बनाता है। और उन्होंने यह भी  कहा कि अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप और अच्छे ढंग से निभाना ही आपको एक स्वतंत्र नागरिक बनाता है। तथा जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर आप स्वयं के सपने साकार कर सकते है। और सम्मान समारोह कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रदेश व जनपद मेरिट में स्थान पाने वाले व कॉलेज के 109 मेधावियों व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें  मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर, उपप्रधानाचार्य आरजे वर्मा, आदर्श जायसवाल, प्रधानाचार्य अनंत रत्नम, सांस्कृतिक प्रमुख प्रतिभा सिंह, राजकुमारी वर्मा ने किया। 

और वही कार्यक्रम में कालेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिशु भारती प्रमुख यशपाल वर्मा द्वारा किया गया। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी द्वारा किया गया। और उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश मेरिट में छठा स्थान पाने वाली हाईस्कूल की छात्रा शीतल वर्मा व 11वां स्थान पाने वाली छात्रा पलक मौर्या की पूर्ण शुल्क मुक्ति की भी घोषणा की। स अवसर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हाईस्कूल में इन्हें मिला सम्मान

सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में हाईस्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश में छठा व जनपद में दूसरा स्थान पाने पर शीतल वर्मा, प्रदेश में 11वां व जनपद में चौथा स्थान पाने वाली पलक मौर्या, प्रदेश में 18वां व जनपद में पांचवां स्थान पाने वाली अलका मौर्या व अर्पिता वर्मा, प्रदेश में 21वां व जनपद में सातवां स्थान पाने वाले अनुभव शुक्ल, प्रदेश में 22वां व जनपद में आठवां स्थान पाने वाली छात्रा समीना अंसारी, साक्षी मिश्रा, श्रद्धा वर्मा व प्रदेश में 25वां व जनपद में नौवां स्थान पाने वाली पाने वाली दिव्या साहू के साथ उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जनपद मेरिट में स्थान पाने वालों के साथ अन्य मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इंटरमीडिएट में इन्हें मिला सम्मान

सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद मेरिट में तृतीय स्थान पाने वाले कॉलेज के विद्यार्थी अमित चक्रवर्ती, छठा स्थान पाने वाली अनुष्का वर्मा, आठवां स्थान पाने वाली सोनाक्षी वर्मा, रोशनी वर्मा, नवा स्थान पाने वाले आलोक वर्मा, दसवां स्थान पाने वाले अक्षत गुप्ता, अलंकृता मौर्य, 11वां स्थान पाने वाले अनुभव वर्मा, 13वां स्थान पाने वाली प्रतिभा सिंह, 15 स्थान पाने वाली रुचि वर्मा, 17 स्थान पाने वाले छात्र रघुराज सिंह, 18 स्थान पाने वाले अनुभव गुप्त, आदर्श वर्मा व 20वां स्थान पाने वाली शालिनी गुप्ता व अन्य मेधावियों के साथ उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।