बांदा। अपने काले कारनामों के लिए कुख्यात डूडा की देखरेख में आम आदमी के कालोनी वितरण को लेकर जहां तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोपों की बाजार गरम रहती है वहीं कांशीराम कालोनी हरदौली में कालोनी के निर्माण के साथ ही निर्मित कराई गई तीन दुकाने भी अवैध कब्जे का शिकार हुई जिन्हें एक लंबे अरसे बाद अभी मुक्त कराया गया है। हालांकि हरदौली कांशीराम कालोनी में अवैध कब्जों को लेकर ब्लाक नंबर 35 में एक मामले में एक साल से उपर होने के बाद जांच का दौर जारी है। अभी तक न जांच पूरी हुई न कार्यवाही और कालोनी में अवैध कब्जा बरकरार है।
खबर है कि काशीराम कालोनी मौजा हरदौली में कालोनी के निर्माण के साथ ही तीन दुकाने निर्मित करायी गयी थी। जिसमें अस्पताल,पुलिस चौकी तथा राशन की दुकान स्थापित होनी थी किन्तु अभी तक इन दुकानो में अन्य लोगो के अवैध कब्जे होने के कारण राशन की दुकान तथा अस्पताल दूसरे स्थानो पर संचालित हो रहे है, किन्तु जिलाधिकारी अनुराग पटेल के संज्ञान में आते ही उन्होने परियोजना अधिकारी डूडा राकेश कुमार जैन को पुलिस बल के साथ उक्त तीनो दुकानो के अवैध कब्जो को मुक्त कराकर डूडा विभाग के कब्जे में लेने के आदेश दिये।
आज पुलिस चौकी सिविल लाईन के उप निरीक्षक, पुलिस बल की मौजूदगी में ताला तोडकर परियोजाना अधिकारी डूडा द्वारा सरकारी ताले लगावकर दुकाने सील कर दी गयी।परियोजना अधिकारी राकेश जैन ने यह भी बताया कि उपरोक्त तीन दुकानो में से एक दुकान में पुलिस चौकी शीघ्र स्थापित की जायेगी। शेष दो दुकानों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान तथा अस्पताल जो अभी दूसरे स्थान पर संचालित हो रहे है उन्हें यहॉं स्थापित कराया जायेगा।