विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

झिलाही बाजार (गोंडा)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पौधा रोपड़ किया गया। प्रदूषण मुक्त नेत्री दिव्या दिव्यदर्शनी ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये बृक्षा रोपण करना चाहिए। पूजा मन मोहिनी ने कहा की बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण को शुद्ध रखने में बृक्ष मानवो के हितैषी है, ऐसे में हमे बृक्षों से प्यार होना चाहिए और धरती को हराभरा रखने के बृक्षा रोपण करना चाहिए। अगर बृक्षा रोपड़ नही किया गया, तो प्रदूषण हम पर हावी हो जाएगा, और को तमाम विमारिया घेर लेंगी। कार्यक्रम में पूजा मनमोहिनी ,शिवा प्रियदर्शनी, नेहा ,आदित्य अमर दीप, राजदीप, निशा आदि बच्चे शामिल रहे।