विकासखंड कसमंडा में रिबोर के नाम पर लाखों रुपए निकालकर पैसे का किया गया बंदरबांट

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जनपद सीतापुर के विकासखंड कसमंडा में ग्राम पंचायतो मे रिबोर के नाम पर लाखों रुपए निकालकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से सरकारी पैसों का गबन किया गया । और वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड कसमंडा के ग्राम पंचायत बसईडीह ग्राम पंचायत कल्याणपुर ग्राम पंचायत सरौरा कलां आदि ग्राम पंचायतो मे रिबोर के नाम पर ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत सचिवों से तालमेल कर लाखों रुपए का बंदरबांट कर दिया जमीनी स्तर पर हकीकत तो इस प्रकार हैं ग्राम पंचायत बसईडीह में कई नल रिबोर करवाने के लिए काफी समय से  पड़े हैं परंतु इन हैंडपंपों का रिबोर  आज तक नहीं हो सकता है जबकि तपती गर्मी के मौसम में सभी को पानी की जरूरत पड़ती है परंतु शासन के आदेश को ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव ठेंगा दिखा रहे हैं सीतापुर जिला अधिकारी अगर इन सभी ग्राम पंचायतों में किए गए समस्त कार्यों की जांच कराएं तो इन सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी पैसों का बहुत बड़ा बंदरबांट किया गया है।