बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी शादी के बाद से ही काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। शादी के बाद अपनी फिल्मों में बिजी चल रही एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। आलिया ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने अट्रासाउंड की एक तस्वीर साझा करते हुए सभी के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। आलिया- रणबीर से जुड़ी इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं।
इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, मैं बहुत पागल हो जाऊंगा अगर यह एक फालतू सा प्रचार स्टंट हुआ। वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया मैं शर्त लगाती हूं कि आलिया भट्ट की यह प्रेग्नेंसी आने वाले किसी शो या फिल्म को प्रमोट करने का एक और तरीका है।
एक अन्य यूजर ने इस खबर पर हैरानी जाहिर करते हुए पोस्ट किया, इतनी जल्दी। वहीं एक और यूजर ने नए स्टार को लॉन्च करने के लिए नई स्क्रिप्ट की तलाश में करण जौहर। इसके साथ ही कई लोग इस खुशखबरी को सुन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही इंटरनेट पर बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया गया है। एक यूजर ने लिखा, बधाई हो आलिया, आपके नए अवतार की यात्रा शुरू हो गई है। यह यात्रा शायद जीवन की सबसे अच्छी यात्रा है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। कई लोग जहां शादी के दो महीने बाद भी आलिया के प्रेग्नेंट होने पर हैरान हो रहे हैं तो वहीं कई लोग इस खबर के सामने आते ही तैमूर और अभिनेता रणवीर कपूर को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।