हत्या के मामले की धीमी विवेचना पर जल्द कार्यवाही की मांग

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा। थाना बिसंडा अंतर्गत ग्राम पेष्टा में दो मई को एक युवक की हत्या को लेकर बिसंडा थाने में दर्ज मुकदमे के बाद भी अभी एक माह पूरे होने को है आरोपी अभियुक्तों की अभी तक पूरी-पूरी गिरफ्तारी नहीं हुई और केस के विवेचना अधिकारी मुकदमे की सही तरीके से विवेचना नहीं कर रहे। एक माह गुजरने के बाद हमारे व गवाहान के पास आकर विवेचना अधिकारी ने कोई पूछतांछ नहीं की। इस बावत ग्राम पेष्टा निवासी धुम्मू पाल पुत्र बाबादीन ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम मंडल बांदा को पत्र देकर घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि छुट्टा घूम रहे आरोपियों से पीड़ित परिवार भयभीत है। 

जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। पत्र में यह भी कहा गया है कि 2 मई को घटी घटना में लड़के मोतीलाल 19 वर्षीय की हत्या गले में रस्सी का फंदा लगाकर की गई थी। जिसकी सूचना थाना बिसंडा में दी गई थी। बिसंडा पुलिस ने अपराध संख्या 125/2022 के अंतर्गत अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज किया था। दो दिन बाद अरविंद नामक व्यक्ति को पकड़कर धारा 302 के तहत जेल भेज दिया गया। पत्र में कहा गया है कि आज तक अन्य आरोपी अभियुक्तों की न खोज की गई न ही कोई कार्यवाही आगे बढ़ पा रही है। जल्द ही प्रकरण की बिंदुवार जांच कराकर न्यायिक और निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।