ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स


 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ट्रिप से ज्यादा एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक होता है। वे हर तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स को ट्राई करना चाहते हैं। इस शौक से अलग कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स को ट्राई करने का जुनून होता है, अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो ट्राई करने से पहले जान लें कि आखिर दुनिया के सबसे खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स कौन-से है। 

पानी से भरी गुफा में गोते लगाना 

आपने पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग के बारे में तो सुना ही होगा, इससे कहीं ज्यादा खतरनाक है पानी से भरी गुफा में गोते लगाना।आपको अगर कोई हुई रहस्यमय चीजों को तलाशने का जुनून है, तो आप केव डाइविंग को आजमा सकते हैं। आप एक बात ध्यान रखनी होगी कि पानी के अंदर मौजूद गुफा में कई खतरनाक जीव भी आपको सरप्राइज दे सकते हैं। 

फ्री सोलो क्लाइम्बिंग

रॉक क्लाइम्बिंग मजेदार है, लेकिन इसका थोड़ा खतरनाक वर्जन आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकता है। जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है कि फ्री सोलो क्लाइबिंग में किसी तरह के सेफ्टी गियर, रस्सियों के आपको पहाड़ों पर चढ़ाई करनी होती है। इस एडवेंचर स्पोर्ट के बारे में अगर अभी भी आपको सही से अंदाजा नहीं लग पाया है, तो आप ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फ्री सोलो' देख सकते हैं। 

बुल रन 

शुरुआत में यह खेल आपको मजेदार लग सकता है लेकिन सड़क पर अगर 6 या 10 बैलों को जब आपके पीछे छोड़ दिया जाएगा, तो आपको यह खेल खतरनाक लगने लगेगा। इस खेल में 8-10 सांंडों को सड़क पर छोड़ दिया जाता है। पैम्प्लोना, स्पेन में बुल रन बहुत मशहूर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल कई लोग इस एडवेंचर में बुरी तरह घायल हो जाते हैं।

बर्फ पर चढ़ाई 

बर्फ की मोटी परत से ढके पहाड़ पर चढ़ना दूर से मजेदार लग सकता है लेकिन चढ़ने वाले की सांसे थम जाती है। आइस रॉक क्लाइंबिंग कई सेफ्टी सूट का इस्तेमाल करके यह टास्क पूरा करते हैं। इसके लिए ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि यह असम्भव काम सम्भव बन सके। जीरो से नीचे टेम्परेचर में हमेशा लैंडस्लाइड का डर बना रहता है।

बिग वेव सर्फिंग

सर्फिंग सभी के लिए आसान नहीं है लेकिन अनुभवी सर्फर के लिए है जो कम से कम 20 फीट ऊंची बड़ी लहरों को संभाल सकते हैं। ऐसी कुछ जगह हैं, जो ऊंची लहरों के लिए मशहूर हैं, जैसे वेइमा बे, ओहू का उत्तरी तट। ये जगहें दुनिया भर में वेव सर्फिंग के लिए मशहूर हैं।