युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 150 जोड़ों का 10 जून 2022 को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी संबंधित अधिकारी जिन लोगों को जो दायित्व दिया गया है उसी के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी से ही तैयारी करना सुनिश्चित करें ताकि विवाह कार्यक्रम के दौरान कोई समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय, मोबाइल शौचालय, साफ सफाई, पंडाल, मंडप के डेकोरेशन, जनप्रतिनिधियों के आमंत्रण, मेडिकल सहायता केंद्र, वीआईपी व्यवस्था, शादी के समस्त जोड़ों का पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र तैयार किए जाने, शादी के सामान का वितरण, विशिष्ट अतिथियों के सूक्ष्म जलपान समस्त जोड़ों व अभिभावकों को जलपान लंच व पेयजल की व्यवस्था भोजन वितरण, वैवाहिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कन्या का श्रंगार, विवाह कराने हेतु पंडितों/ मौलवी आदि व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की और कहा कि अभी से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए उन्होंने कहा कि विवाह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिला अधिकारी( न्यायिक) वंदिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, परियोजना अधिकारी ऋषि मुनि उपाध्याय, डीपीआरओ तुलसीराम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।