आजमगढ़ : कुंवर सिंह उद्यान पार्क में गलत स्थान पर एक और शौचालय बनाए जाने के विरोध में आज भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को दिया गया , ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पार्क में शौचालय की बहुत आवश्यकता नहीं है, यहां पहले से शौचालय बना है,मूत्रालय भी है जहां कभी सफाई तो होती नहीं , बावजूद उसके भी अगर आपको शौचालय बनाना है तो पार्क के कोने में नाली के पास शौचालय बनवा दिया जाए जहां पर कम बजट में शौचालय बन जाएगा तथा पार्क की साफ-सफाई भी बनी रहेगी।
ज्ञापन में की गई मांग को नकारते हुए ई ओ ने कहा कि यह काम नगर पालिका का है हम जहां चाहेंगे बनवाएंगे, एक शौचालय से पार्क नहीं खतम हो जाएगा,इसका बजट आया है हमें इसे लगाना है,जनता से क्या मतलब जनता थोड़े न पैसा लगाएगी,इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सब जनता का ही पैसा है आपको भी जो वेतन मिलता है वह भी जनता के पैसे से,रही बात इस निर्माण की तो हम इस निर्माण का विरोध करेंगे, जहां आप शौचालय बनवाने जा रहे ।
वह स्थान 10 सों साल से पानी भरा रहता था, झाड़ झंकड़ उग आए थे महीनों तक लगातार काम करके हम लोगों ने यह सब ठीक किया तब नगरपालिका नहीं थी, अब पैसा दुरुपयोग करने के लिए आगई नगरपालिका । इसकी शिकायत हम उच्चाधिकारियों से करेंगे .ज्ञापन देने वालों में उमेश सिंह गुड्डू,रवि प्रकाश,सुनील वर्मा,अमित कुमार,धर्मवीर शर्मा,दिनेश हिमांशु आदि शामिल रहे।