डीएम व एसपी ने देखी थाना समाधान दिवस की हकीकत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

 गोण्डा । शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए थाना उमरीबेगमगंज व परसपुर का औचक निरीक्षण किये तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। 

जनसुनवाई में थाना उमरीबेगमगंज में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। शेष शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। थाना परसपुर में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है। शेष शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।