पीसीएफ कार्यालय के समय से न खुलने की शिकायत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा। बुंदेलखंड किसान मजदूर मोर्चा के मंडलीय पदाधिकारियों ने संतोष शुक्ला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि महोबा जनपद व चित्रकूट जनपद के कार्यालय से जिम्मेदार अधिकारी अक्सर गायब रहते हैं। पूर्व में इसकी शिकायत जिला कार्यालय में की जा चुकी है। अधिकारी चेतावनी जारी कर चुके हैं लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बीते दिवस भी कार्यालय करीब एक घंटा देरी से खुला। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित जिलाधिकारी कार्यालय में की गई। लेकिन विभागीय अधिकारियों का रवैया नहीं बदल रहा है। इस कार्यालय से जुड़े अधिकांश कर्मचारी मंडल भर में तीन वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद एक ही पटल पर जमे हैं। इससे विभागीय कार्य बाधित होता है। कई कर्मचारी अपने गृह जनपद में ही तैनात है। पदाधिकारियों ने प्रभारी अधिकारी को मांगपत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।