रिपोर्ट मनीष मिश्रा / सोनू मिश्रा ,रामपुर मथुरा ,सीतापुर
जनपद सीतापुर के विकास खंड रामपुर मथुरा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर क्षेत्र में बड़े धूमधाम के साथ सरकारी विभागों , सामाजिक संस्थाओं , ग्राम पंचायतों द्वारा धरा पर वृक्ष रोपकर उत्सव मनाया गया है । इसी क्रम में ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका के प्राथमिक विद्यालय में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह के अगुवाई में गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसके मुख्य अतिथि थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार दीक्षित ( राष्ट्रीय जैविक मिशन ) रहे । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने किया । जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए ऑक्सीजन रूपी संजीवनी को सहेज कर रखना होगा । पेड़-पौधे लगाने बहुत जरूरी हैं। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लगा है।बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है। घटते वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका अच्छी तरह से पोषण करने का प्रण ले। इंसान का यह संकल्प कामयाब हुआ तो आने वाले समय में पर्यावरण पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेगा। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा किसानों को मुख्य अतिथि थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश त्रिवेदी व सतनाम सिंह के द्वारा वृक्ष देकर सम्मानित किया गया । उपस्थित पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। तथा प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य स्थानों पर फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया । और इसी तरह ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत प्रधान संघ अध्यक्ष रवि कुमार की अगुवाई में ग्राम पंचायत रामपुर में पर्यावरण दिवस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान विद्यालय व अन्य स्थानों पर फलदार व छायादार वृक्ष रोपित किए गए ।उपस्थित जनसमूह को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया । इस दौरान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, मोहित द्विवेदी , गौ सेवक छोटकन्नू अवस्थी , फौजी लाल मिश्र समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां :
जनपद सीतापुर के विकास खंड रामपुर मथुरा क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह ने मोदी सरकार के कामों की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के 8 वर्ष गरीब कल्याण, सेवा और सुशासन के संकल्प को पूरा करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी हुई है। पिछले 8 वर्षों से केन्द्र जन आकांक्षाओं को पूरा कर रही है ।कहा कि पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी। आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। प्रधानमंत्री आवास हो, उज्ज्वला योजना हो, स्वच्छता मिशन, स्वामित्व योजना, उजाला, आदि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे आज जनता को मिल रहा है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के इन 8 वर्षों के दौरान जो कार्य हुए हैं उनकी कल्पना भी किसी सरकार ने नहीं की होगी। लोगों को योजनाओं की जानकारी हो और साथ ही हमारी कोशिश है कि प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पंहुचे।